मध्यप्रदेश स्थापना दिवस पर इंदौर पुलिस लाइन में हुआ भव्य कार्यक्रम, मंत्री जीतू पटवारी ने किया सीएम के भाषण का वाचन
1 नवंबर को मध्यप्रदेश स्थापना दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है अतः इसी तरह का एक कार्यक्रम इन्दौर के महेश गार्ड पुलिस लाइन में भी किया गया , इस कार्यक्रम का शुभारंभ प्रदेश के शिक्षा एवं खेल मंत्री जीतू पटवारी ने किया कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्र ध्वज फहराने के साथ हुई और उसके बाद राष्ट्र गान गया गया ।
मध्यप्रदेश गान की प्रस्तुति दी गई ,कार्य्रकम के दौरान मंत्री जीतू पटवारी ने मुख्यमंत्री के भाषण का वाचन किया और मध्यप्रदेश के विकास की बात कही ,वहीं कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्य्रकम की भी प्रस्तुति स्कूली छात्रों के द्वारा दी गई, एक से बढ़कर गीतों पर छात्राओं ने प्रस्तुति दी ,वही मलखम की भी प्रस्तुति दी , मलखम की प्रस्तुति देने वाले छात्रों को मंत्री जीतू पटवारी ने 21 हजार इनाम की घोषणा भी की ।
कई सासंस्कृति कार्यक्रम में प्रस्तुति देने वाली छात्राओं को मंत्री ने पुरस्कृत किया, मीडिया से बातचीत में मंत्री ने मध्यप्रदेश एस्थापना दिवस की बधाई और प्रदेश के विकास के बात कही ।