मनमानी पर सरकार है : आँख, कान,मुह बंद रखे, सरकार के खिलाफ आपकी कलम से निकली सिहाई से आपका ही मुँह काला कर दिया जाएगा
अशोक रघुवंशी
इस बात का विशेष ध्यान आपको रखना है। ये बात सभी इलेक्ट्रॉनिक,प्रिंट मीडिया संस्थानों को समझनी होगी। प्रदेश में नेता और अधिकारियों का समूह एक जुट हो चुका है। हनी ट्रेप में जैसा कि जनता पहले से समझ चुकी थी कि कोई नाम बाहर नही आएगा। क्योकि इस गंदगी में अधिकारियों के साथ बीजेपी कांग्रेस के भी कई सफेदपोश चहरो की लाली जनता उतार सकती है। 15 साल बीजेपी सरकार के बाद 1 साल कांग्रेस सरकार को हो चुका है। अधिकारी वो ही है लेकिन अधिकारियों को अचानक ये अहसास हुआ कि हमारे दूध से धुले सिटी इंजीनयर हरभजन सिंह के साथ गलत हुआ है तुरंत थाने में वरिष्ठ पत्रकार जीतू सोनी के खिलाफ मामला दर्ज कर प्रेस ,के साथ सभी व्यवसाइक प्रतिष्ठानों पर एक साथ कार्यवाही की जाती है। और कल तक नेताओ,अधिकारियों की काली करतुते उजागर करने वाला सांझा लोकस्वामी अखबार जनता की नजरों में बड़े अपराधी के रूप में पेश कर दिया जाता है। सवाल ये उठना लाजमी है। क्या पहली बार अधिकारियों को मालूम हुआ वरिष्ठ पत्रकार जीतू सोनी माय होम नाम का होटल संचालित करते है और उसमें डांस बार से संचालित होता है। नही ऐसा नही है अधिकारियों सब मालूम है कि जीतू सोनी जी का दबंग ,निडर पत्रकारिता में बड़ा नाम है और अगर इनके हाथ कोई भी हनी ट्रेप से जुड़ी वीडियो क्लिप लग गयी तो ये सरकार को हिला सकते है। शासन प्रशासन अच्छी तरह जानता है अगर लोकस्वामी ग्रुप को दबा दिया तो फिर कोई भी मीडिया संस्थान सरकार के खिलाफ लिखने या खबर चलाने की हिम्मत नही करेगा। और सरकार इस गंदे खेल में लिप्त चहरो को हिसाब से खेल खिलाते हुए 5 साल सरकार चला लेंगे। आपसी प्रतिद्वंदता में हो सकता है किसी मीडिया समूह को अभी फायदा मिल जाये इस कार्यवाही से लेकिम वो सभी मीडिया समूह एक बात का ध्यान अवश्य रखे । अधिकारी किसी के नही होते है आज अगर जीतू सोनी टारगेट है तो कल आप मे कोई भी हो सकता है। लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को गिराने की साजिशों का पूरी ताकत से विरोध होना चाहिये।