मरीज़ की मौत के बाद दशमेश अस्पताल में तोड़फोड़, परिजनों ने भवर कुआ में चक्का जाम
बाईट – परिजन
बाईट – विशेष जैन , सीएसपी , इन्दौर
इंदौर – इंदौर के भंवरकुआं थाना क्षेत्र में एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान युवक की मौत हो जाने पर नाराज परिजनों ने अस्पताल में तोड़फोड़ कर दी।
शहर के भंवरकुआं थाना क्षेत्र के दशमैश हॉस्पिटल में इलाज के दौरान मरीज की मौत हो जाने से नाराज परिजनों ने अस्पताल में तोड़फोड़ कर दी. घटना के सूचना मिलते ही भंवरकुआं पुलिस मौके पर पहुंची और गुस्साए परिजनों को शांत कराया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।बताया जा रहा है कि भोलाराम उस्ताद मार्ग पर दशमैश हॉस्पिटल में एक युवक को एक्सीडेंट के बाद इलाज के लिए भर्ती कराया गया था, जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. जब ये सूचना मृतक के परिजनों को मिली तो मौके पर पहुंचे और डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए तोड़फोड़ की.
पुलिस के पहुंचने के बाद भी परिजन कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे. सूचना मिलने पर क्षेत्र के सीएसपी भी मौके पर पहुंचे और परिजनों को लापरवाही करने वाले डॉक्टरों पर कार्रवाई करने का अश्वासन देकर उन्हें शांत कराया, इससे पहले भी इंदौर के अस्पतालों में ऐसे मामले आ चुके हैं, जहां परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए तोड़फोड़ की है।