मरीज़ को अस्पताल से घर लौट के लगा झटका, घर के ताले टूटे और सामान ग़ायब : गांधीनगर क्षेत्र की घटना
अर्चना चौहान , फरियादी , इंदौर
इंदौर में लगातार चोरी की वारदात सामने आ रही है।और चोर रात में ही सक्रिय नही बल्कि दिन में भी वारदात को अंजाम दे रहे है। ऐसा ही एक वारदात को अंजाम दिया चोरों ने गांधी नगर थाना क्षेत्र में , बताया जा रहा है कि गांधी नगर थाना क्षेत्र की अरिहंत कालोनी में चोरों ने एक सुने मकान को निशाना बनाया और दिन में ही वारदात को अंजाम देकर चोर फरार हो गए।
घटना की जानकारी परिजनों को जब लगी जब अस्पताल में भर्ती अर्चना चौहान घर पहुची तो देखा घर पर लगा ताला टूटा हुआ है। जब घर के अंदर जाकर देखा तो घर घर का सारा सामान अस्त व्यस्त था वही घर मे रखी अलमारी का ताला टूटा हुआ था और उसमें रखे पचास हजार रुपये नकद एवम सोने चाँदी के जेवरात गायब थे।
साथ ही बताया जा रहा है कि चोरों में सुने घर को निशाना बनाते हुए दो से ढाई लाख रुपये के माल पर हाथ साफ किया जिसमें सोने चाँदी के जेवरात सहित टीवी और अन्य समान भी शामिल है वही बताया जा रहा है कि इंदौर के गांधी नगर क्षेत्र में चोरी की वारदात लगातार समाने आ रही है , जहाँ रात में चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए क्षेत्र के रहवासी पुलिस के साथ गश्त करते है वही पुलिस भी विभिन्न तरह के अभियान चलाकर बढ़ती चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने का प्रयास कर रही है फिलहा पुलिस ने अर्चना चौहान की रिपोर्ट पर चोरी का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।