मल्हारगंज थाना क्षेत्र अमानत में खयानत करने वाला चोर पकड़ाया।
इंदौर के मल्हारगंज थाना क्षेत्र में ऑफिस से हजारो रुपये चोरी के मामले में पुलिस ने ऑफिस में ही काम करने वाले रिश्तेदार युवक को हिरासत में लिया है काम तनखा देने से नराज होकर नोकर ने ही चोरी की पूरी घटना को आज़म दिया था । घटना के बाद से फरार चल रहा था जिसे पकड़ नगदी जपत की गई है ।
इंदौर का मल्हारगंज थाना क्षेत्र स्थित राजमोहल्ला ऑफिस के मालिक संदीप लश्करी द्वारा ऑफिस से 90000 वह पैन कार्ड से जरूरी दस्तावेज चोरी होने का मामला मल्हारगंज थाने में दर्ज कराया गया था जिसमें पुलिस ने क्षेत्र सहित कई सीसीटीवी खंगालने के बाद नौकरों से कड़ी पूछताछ में ऑफिस में काम करने वाले वह उत्तर प्रदेश के ललितपुर का रहने वाला ऋतिक उर्फ़ भूपेंद्र नामक युवक को धर दबोचा रोजगार के लिए अंतिम चौराहा क्षेत्र में घूम रहा था पुलिस ने पूछताछ में पकड़ाई युवक ने बताया कि उसने मालिक द्वारा कम तनख्वाह देने से नाराज होकर पूरी घटना को अंजाम दिया था लगातार वह मालिक को तनख्वाह बढ़ाने का कहता था लेकिन उसे हमेशा आश्वासन दिया जाता था पकड़ा है युवक ऋतिक ऑफिस मालिक का रिश्तेदार भी है रोजगार के लिए ही उत्तर प्रदेश से इंदौर लाया गया था फिलहाल पुलिस ने पकड़ाई ऋतिक से अरविंदो हॉस्पिटल के सामने स्थित मकान से जप्त कर लिए हैं वही ऋतिक को न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया है
संजय मिश्रा, थाना प्रभारी