Rajasthan
महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित पुष्पों से संवाद कार्यक्रम
बीकानेर। महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित पुष्पों से संवाद कार्यक्रम में बीकानेर शहर के लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला और सुबह से ही भीड़ का तांता लगा रहा। म्यूजियम सर्किल पर स्थित कुलपति आवास पर आयोजित इस कार्यक्रम में लगभग 6 वंशों एवं 35 प्रजातियों के 1000 पौधों को प्रदर्शित किया गया। कुल 3600 वर्गफीट के क्षेत्रफल मे फैले इस प्रदर्शनी में पेन्सी, एंटीराइनम, पिटुनिया, गजानिया आदि फूलों के प्रति विशेष आकर्षण रहा। इस अवसर पर कुलपति प्रोफेसर भगीरथ सिंह ने बताया कि हर साल हम लोगों को पर्यावरण संरक्षण एवं लोगों को प्रकृति से जुड़ाव बढ़ाने के लिए इस तरह के प्रयास करते रहते है। विश्विद्यालय द्वारा गमले सहित पौधों को विक्रय भी किया जा रहा है। जिसका मूल्य मात्र पचास रूपये प्रति पौधा रखा गया है।