Madhya Pradesh
महालक्ष्मी नगर के कीब्स हॉस्पिटल में लगी आग, दमकल जुटी बुझाने में
इंदौर में गर्मी का तापमान दिनों दिन बढ़ता जा रहा है और बढ़ती गर्मी के कारण आग लगने की घटनाएं भी सामने आ रही है।
ऐसी ही एक घटना सामने आई विजय नगर थाना क्षेत्र के महालक्ष्मी नगर में , बताया का रहा कि किब्स हॉस्पिटल में अचानक से आग लग गई , जिस समय आग लगने की घटना सामने आई उस समय हॉस्पिटल में काफी मरीज भर्ती थे और उनके परिजन मौजूद थे ।
आग हॉस्पिटल के फस्ट फ्लोर पर लगी , आग लगने की घटना जैसे ही मरीज और मरिज के परिजनों को लगी तो हॉस्पिटल में भगदड़ मच गई , कई मरीज और उनके परिजन भाग कर हॉस्पिटल के नीचे आ गए , फिलहल आग लगने के कारण सामने नही आई है वही दमकल की टीम मौके पर मौजूद है और आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है। दमकल की टीम और विजय नगर पुलिस मौके पर मौजूद है।