महालक्ष्मी नगर महाराष्ट्र मंडल द्वारा पूर्वी क्षेत्र जत्रा – 2020 का आयोजन
इंदौर शहर के बाम्बे हास्पीटल क्षेत्र की कालोनी महालक्ष्मी नगर मेन रोड स्थित मेला ग्राउंड पर दिनांक 25 एवं 26 जनवरी को दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक जत्रा -2020 का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम का आयोजन पूर्वी क्षेत्र के महालक्ष्मी नगर महाराष्ट्र मंडल के तत्वावधान में किया गया।
महाराष्ट्र मंडल की अध्यक्षा श्रीमती वैशाली पेंडसे ने जत्रा कार्यक्रम के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह कार्यक्रम मुख्य रूप से मराठी समाज की महिलाओं द्वारा बनाए जाने वाले स्वादिष्ट व्यंजनों जैसे, पूरणपोळी, भाखरवडी, थालीपीठ, पातळभाजी, झूणका- भाकर आदि की प्रस्तुति का सशक्त माध्यम है।
मंडल के वरिष्ठ सलाहकार श्री चंद्रशेखर पारखी, श्री विनोद चांदोरकर, श्री प्रतापराव माने, तथा मंडल के अन्य सक्रिय सदस्य श्रीमती संगीता क्षीरसागर, श्रीमती स्नेहा कुलकर्णी, श्रीमती नीता पाध्ये, श्रीमती प्रीति किल्लेदार श्रीमती प्रज्ञा कस्तूरे एवं श्रीमती उर्वशी रानडे आदि ने अपने अथक प्रयास एवं महत्वपूर्ण योगदान से सम्पूर्ण कार्यक्रम को सफल बनाया।
जत्रा 2020 का उद्घाटन दिनांक 25 जनवरी को विधायक महोदय श्री महेन्द्र हार्डिया एवं श्री कृष्ण मुरारी मोघे के कर कमलों द्वारा किया गया
दो दिवसीय जत्रा कार्यक्रम में अनेक रंगारंग कार्यक्रमों के अंतर्गत लावणी, भारूड,एवं शास्त्रीय नृत्यों की प्रस्तुति दी गई।
श्रीमती नीता पाध्ये एवं श्री अमित धनोडकर द्वारा दी गई हिन्दी-मराठी गीतों की सुमधुर प्रस्तुति कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रही।
कार्यक्रम का संचालन श्रीमती अंजलि बापट एवं श्री ब्रजेश तिवारी द्वारा किया गया।