महालक्ष्मी नगर में खिड़की खोल आराम से अन्दर की कुण्डी हटा हाथ साफ कर गए चोर, लाखों का माल साफ, पासपोर्ट एजेंट के घर में रखे डॉलर छोड़ गए
बाईट – प्रवीण , फरियादी
इन्दौर – इन्दौर में लगातार चोरी की वारदात सामने आ रही है इसी तरह की घटना सामने आई इन्दौर के लसूड़िया थाना क्षेत्र की महालक्ष्मी नगर में जहा चोरो ने एक घर को निशाना बनाया और लाखों रुपये के समान के साथ नकद रुपये लेकर फरार हो गए ।वही चोरी में यह बात सामने आई कि चोर वीदेश करेंसी वही छोड़ गए ।
बता दे घटना इन्दौर के लसूड़िया थाना क्षेत्र की महालक्ष्मी नगर की बताई जा रही है बताया जा रहा कि महालक्ष्मी नगर में रहने वाले प्रवीण अपने परिचित के वहा शामिल होने के लिए गए थे और कब वापिस घर पहुचे तो घर का गेट टूटा हुआ था और घर मे रखे लाखो रुपये और सोने चांदी के जेवरात लेकर फरार हो गए , बता दे चोर इस तरह के शातिर थे कि वह घर रखी विदेशी करेंसी को छोड़ गए फिलहल जिस घर को चोरो ने निशाना बनाया वह पासपोर्ट बनाने के काम करता था फिलहाल घटना सामने आने के बाद फरियादी ने पूरे मामले को शिकायत पुलिस को की है।