Indore. आईपीएल मैच के चलते सटोरिये भी शहर में सट्टा संचालित करने में सक्रिय हैं,अब बाहरी जिले से इंदौर में आकर भी सटोरिये सट्टे को संचालित कर रहे हैं, ऐसी एक सुचना लसूड़िया पुलिस को मिली थी की महालक्ष्मी नगर में एक फ्लेट में बाहरी जिले से आए चार युवक आईपीएल मैच का सट्टा संचालित कर रहे हैं, सूचना मिलते ही पुलिस की टीम ने मोके पर पहुंचकर चारो युवको को पकड़ा , मौके से मोबाईल फोन और कुछ हजारो रूपए नगदी वहीं कुछ उपयोग में आने वाले उपकरण पुलिस ने जब्त कर चारो आरोपियों को गिरफ्तार किया ।
नीमच जिले से इंदौर में आकर आईपीएल का सट्टा संचालित कर रहे चार युवको को लसूड़िया पुलिस ने कार्यवाही करते हुए पकड़ा , आरोपी नीमच के रहने वाले हैं और महालक्ष्मी नगर में एक फ्लेट को किराए पर लेकर यह बैठे बैठे आईपीएल मैच का सट्टा संचालित कर रहे थे जब इसकी सुचना पुलिस को मिली तो पुलिस की टीम ने मोके पर पहुंचकर चारो युवको को पकड़ा, जो मौके पर सभी उपकरण लेकर बैठे थे ,मौके से मोबाईल फोन, हजारो की नगदी जब्त हुई , पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
बाईट संतोष दूधी थाना प्रभारी लसूड़िया