महिला का मंगलसूत्र लूट भागने वाली लुटेरी गैंग गिरफ्तार, शहर की मशहूर ट्रैवल कंपनी के कर्मचारी निकले लुटेरे
इंदौर की एरोड्रम थाना पुलिस ने ऐसे 6 युवको को पकड़ने में सफलता हासिल की जो देर रात एक टाउनशिप में शराब पार्टी बना रहे थे, 6 लड़को के साथ दो लड़कियां भी शामिल थी.
पार्टी के दौरान ज्यादा शराब पीने के बाद 6 युवक और दो युवतियों के बीच विवाद हो गया था, विवाद इतना बढ़ गया कि आस पास के रहने वाले रहवासियों ने पुलिस को सूचना दी जिसपर पुलिस ने तिरुमाला टाउनशिप में दबिश देकर 6 युवक व दो युवतियों को गिरफ्तार कर उनपर धारा 151 की कार्यवाही की साथ उनसे पुलिस बांड ओवर भी भरवा राही है.
एरोड्रम थाना प्रभारी संजय शुक्ला ने बताया कि एरोड्रम थाना क्षेत्र के तिरुमाला टाउन शिप में रहने वाले रहवासियों ने पुलिस को सूचना दी थी कि कुछ युवक और युवतिया नशे की हालत मे विवाद कर रहे हैं जिस पर थाना प्रभारी द्वारा पुलिस की एक टीम गठित कर मौके पर रवाना की, जब पुलिस मौके पर तिरुमाला टाउन शिप में नशे की हालत में 6 युवक् व दो युवतियों का जमकर विवाद चल रहा था, सभी को पुलिस गिरफ्तार करके थाने लेकर आई और पूछताछ की गई तो 6 युवक व दोनो युवती बड़ा गणपति के रहने वाला बताया, वहीं युवको ने पुलिस को बताया एरोड्रम थाना क्षेत्र के तिरुमाला टाउन शिप में पार्टी मनाने गए थे जहा युवक व युवतियों ने पार्टी में अधिक शराब पी ली थी जिस कारण विवाद हो गया था, पुलिस ने 6 युवको पर कार्यवाही कर जेल भेजने की तैयारी कर ली है।
बाइट – संजय शुक्ला , थाना प्रभारी