Madhya Pradeshइंदौर
महिला दिवस पर इंदौर पुलिस द्वारा स्कूल कॉलेज की छात्राओं से गठित सबला सहायिका निर्बला टीम ने की सुरक्षा ड्यूटी, एसीपी सरीखे वरिष्ठ अधिकारी रहे मौजूद
*आज महिला दिवस के अवसर पर सबला साहियिका निर्भया ने की सुरक्षा ड्यूटी
*अब ये बच्चियां खुद ही नही दूसरो की सुरक्षा में भी सक्षम है
* पुलिस के अभियान से मिला आत्मविश्वास
* रक्त दान और सुरक्षा ड्यूटी कर निभाईं दोहरी जिम्मादारी
*अब पुलिस हमेश मौजूद रहती है यहां एसएसबी के रुप में
आज ओल्ड जीडीसी कॉलेज मे महिला दिवस का अनोखा अयोजन हुआ इसमें सबला सहायिका निर्भया की टीम ने ड्यूटी कर कॉलेज की सुरक्षा, और पेट्रोलिंग की एडीसीपी प्रशांत चौबे si नीलमणि ठाकुर की उपस्थिति में सुरक्षा तथा रक्त दान शिविर आयोजित किया तथा ५० यूनिट से अधिक रक्त दान भी किया