महिला नर्स को नौकरी से निकला तो डॉक्टर को झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर 5 लाख की मांग की, परेशान होकर डॉक्टर ने नशीली गोलियां खायीं, इंदौर के परदेसीपुरा स्तिथ अप्पोलो क्लीनिक की घटना
टी आर चौहान जांच अधिकारी
इंदौर के परदेशीपुरा थाना क्षेत्र में महिला नर्स कर रही थी डॉक्टर को ब्लैकमेल पांच लाख की थी मांग नहीं तो झूठे केस में फंसाने की दी थी धमकी घबराकर डॉक्टर ने नींद की गोलियां खाकर की आत्महत्या का प्रयास घायल डॉक्टर को उपचार के लिए निजी अस्पताल में कराया भर्ती।
मामला परदेशीपुरा थाना क्षेत्र के डमरू उस्ताद चौराहे पर स्थित अपोलो नर्सिंग होम के डॉक्टर सुधीर ने नींद की गोलियां खाकर आत्महत्या का प्रयास किया जिन्हें गंभीर हालत में उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है बताया जा रहा है कि डॉक्टर के वहां छाया नामक महिला नर्स का काम करती थी 4 महीने पहले डॉक्टर ने उसे नौकरी से निकाल दिया था जिसके बाद महिला नर्स द्वारा ब्लैकमेल कर ₹500000 की मांग की गई थी नहीं देने पर झूठे केस में फंसाने की धमकी दी जा रही थी जिससे परेशान होकर डॉक्टर ने नींद की गोलियां खाकर आत्महत्या का प्रयास किया है फिलहाल पूरे मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।