इंदौर
महिला सोशल वर्कर ख़ुद को मशहूर करने के लिये स्कूल टीचर की सरेराह पिटाई कर वीडियो बनवाती रही जबकि टीचर बोलता रहा कि पहले भी कई बार माफी मांग चुका हूं
इंदौर के समीप महू के आगे कुछ किलोमीटर दूर खुर्दी शासकीय स्कूल कार्य करने वाले पुरुष टीचर को महिला सोशल वर्कर द्वारा पिटाई की गई, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। बताया जा रहा है कि महिला एक सोशल वर्कर है और स्कूल टीचर द्वारा पहले कई बार माफी मांगने के बाद भी 15 अगस्त के दिन महिला द्वारा स्कूल टीचर को सरेराह पिटाई की गई।