महू में पेट्रोल पंप संचालक को फोन पर पांच लाख की वसूली एक्स्टोर्शन कॉल, पुलिस ने लोकेशन ट्रेस कर इंदौर के नामी बदमाश के ख़िलाफ़ दर्ज की एफ अाई आर
बाईट महेस चंद्र जैन एसपी
इंदौर – इंदौर के राउ थाना क्षेत्र के एक लिस्टेट बदमाश ने अब महू के एक पेट्रोल पम्प कारोबारी को फोन कर 5 लाख रुपए की मांग करते हुए नहीं पैसे देने पर जान से मारने की धमकी भरा फोन किया जब इसकी शिकायत पुलिस ने की गई तो पुलिस ने फोन काल रिकोट के आधार पर धमकी देने वाले बदमाश के खिलाफ कार्यवाही कर एसपी ने बदमाश को पकड़ने के लिए 5 हजार का इनाम घोषित किया हे।
इंदौर जिले के महू में पेट्रोल पम्प संचालित करने वाले पीयूष अग्रवाल को इंदौर के एक बदमाश शक्ति ठाकुर ने अग्रवाल को फोन कर 5 लाख की फिरौती की मांग की थी इस बात का अग्रवाल ने मना किया तो बदमाश ने गोली मार कर मौत के घाट उतारने तक की चुनौती दे डाली लेकिन अग्रवाल ने अपने फोन रिकोटिंग के साथ पुलिस को शिकायत की थी पुलिस ने शक्ति ठाकुर लिस्टेट बदमाश के खिलाफ कार्यवाही कर तलाश शुरू की हे।