माय होम में कोलकाता की युवती ने प्रताड़ना से तंग आकर कर ली थी आत्महत्या लेकिन जीतू सोनी के रसूख के चलते पुलिस ने दबा दिया था मामला, अब परिजनों की शिकायत पर दर्ज हुई एक और एफआईआर
बाईट – यूसुफ कुरैसी, एसपी ईस्ट
इंदौर – इंदौर की पलासिया पुलिस ने फरार एक लाख के इनामी जीतू सोनी के खिलाफ एक और मुकदमा प्रताड़ित करने की धाराओं में दर्ज किया है जहां 2 वर्ष पूर्व जीतू सोनी की होटल माया होम में कोलकाता की रहने वाली महिला कर्मचारी ने जीतू सोनी उसके कथित प्रेमी की प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या कर ली थी जा पूरे मामले को जीतू सोनी ने अपने रसूख के दम पर पुलिस से दबवा दिया गया था पुलिस ने भी कोई कार्रवाई महिला के मरने के बाद परिजनों को कोई न्याय नहीं दिलाया था जब पुलिस प्रसाशन ने जीतू सोनी पर कार्यवाही की तो उसके बाद मृतिका कर्मचारी के परिजन इंदोर पहुचे थे और डीआईजी को पूरे मामले में शिकायत की जिसके बाद पलासिया पुलिस ने 306 आईपीसी की धारा में मृतिका के प्रेमी ओर फरार जीतू सोनी पर मुकदमा दर्ज किया है वहीं पुलिस अब पोस्मार्टम रिपोर्ट ओर तत्कालीन अधिकारी की जांच को पुनः ओपन कर जांच कर रही है।