माय होम से से हिरासत में लिए गए 11 कलाकारों को छोड़ने के लिए इंदौर शहर के अन्य कलाकारों ने एसएसपी से मुलाकात कर आवेदन दिया, बार बालाओं के नाचने के लिए इंस्ट्रूमेंट बजाने वाले कलाकारों की भी सामान समेत ले आई थी पुलिस
बाईट- अभिषेक गावड़े, कलाकार एसोशिएशन
इंदौर – इंदौर में सालो पुराने जीतू सोनी के माय होम को पुलिस व प्रशासन ने करने के बाद अब पुलिस उन 11 कलाकरो भी आरोपी बनाया है जो बार बालाओं के थिरकने पर अपनी थाप देते थे 11 कलाकरो के पक्ष में शहर के कलाकार एसोसिएशन द्वारा आवेदन देकर नारेबाजी की गई।
इंदौर में माय होम पर कार्रवाई करने के बाद वहां से म्यूजिशियंस के ढोलक पर बजाने वालो पर पुलिस व जिला प्रशासन द्वारा जप्त करके पलासिया में जमा कराए गए थे जिसके बाद माय होम में काम करने वाले निजी कर्मचारियों पर पुलिस से अपने इंस्ट्रूमेंट मांगे गए थे जब कलाकार वहां पर अपनी स्टूमेंट लेने गए थे पुलिस ने उन सभी 11 कलाकारों पर गम्भीर धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी बनाया है । जिसको लेकर सोमवार दोपहर को शहर के कलाकारों द्वारा एसएसपी को आवेदन दिया गया तो वही आरोपी बनाए गए कलाकारों को छोड़ने की मांग की गई कलाकार एसोसिएशन का कहना है कि 11 कलाकार डेली बेसेस पर काम करते थे उनका माय होम से कोई लिखित अनुबन्ध नही था यदि उन्हें नही छोड़ा गया तो कलाकार एसोशिएशन बड़ा आंदोलन कर भोपाल तक मुख्यमंत्री से बात करेंगे।