इंदौर
मिलावट खोरों के ख़िलाफ़ बड़ी कार्यवाही, गृह मंत्री के आदेश के बाद रासुका लगा किया गिरफ्तार
इंदौर में मिलावट खोरो के खिलाफ बड़ी कार्यवाही, दो लोगो के खिलाफ की गयी रासुका की कार्यवाही शुभम और सिद्धार्थ जैन के खिलाफ की गई, रासुका की कार्यवाही सिद्धांत इंटरपरिजेस के है संचालक दूध,दही और पनीर का सैंपल हुए फैल 25 जुलाई को की गई थी कार्यवाही।