मिशन प्रहार के तहत खजराना क्षेत्र में सवा किलो गाँजे के साथ आरोपी पकड़े, आरोपी है मंझा हुआ तस्कर
प्रीतम सिंह खजराना थाना प्रभारी
इंदौर के खजराना थाना क्षेत्र में मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने, क्षेत्र में रहने वाले युवक के पास से 1 किलो 200 ग्राम गांजा जप्त किया है, युवक पहले भी कई बार अवैध मादक पदार्थ तस्करी के मामले में पकड़ा जा चुका है।
इंदौर में चल रहे मिशन प्रहार के चलते नशीली पदार्थों की तस्करी करने वाले कई बदमाशों को पुलिस सलाखों के पीछे कर चुकी है, ऐसे ही मामला खजराना थाना क्षेत्र में रहने वाले विक्रम कौशल नामक बदमाश को पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर बायपास से घेराबंदी कर पकड़ कर चेकिंग की तो उसके पास से 1 किलो 200 ग्राम गांजा जप्त किया गया है, विक्रम पहले भी कई बार शराब और नशीले पदार्थों की तस्करी के मामले में पकड़ाया जा चुका है, फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है, कि वह गांजा किसको सप्लाई करने के लिए खड़ा था और भी कई लोग इस मामले में सामने आने की संभावना है।