मिस्बाह उल हक ने कहा भारत- इंग्लैंड फाइनल में पहुँचेगे, पाक की है कम उम्मीद
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मिस्बाह उल हक ने कहा वर्ल्ड कप फाइनल में भारत और इंग्लैंड पहुँच सकते है क्योंकि दोनों ही टीम्स ने अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने कहा पाकिस्तान के फाइनल में पहुँचने की उम्मीद मुझे काफी कम नज़र आ रही है।भारत ने पिछले कुछ सालों लगातार बहुत अच्छा क्रिकेट खेला और उनके प्रदर्शन में आप निरंतरता देख सकते हैं।
भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 36 रन से हराया है वही पाकिस्तान पहले ही मैच में वेस्ट इंडीज से हार गया। भारत का गुरुवार को न्यूज़ईलैंड से मुकाबला है और शुक्रवार को इंग्लैंड का वेस्ट इंडीज से होगा। भारत और इंग्लैंड दोनों ही बहुत तगड़ी टीम्स है। मिस्बाह ने आगे कहा भारत एवं इंग्लैंड इस बार दोनों ही फॉर्म में है और दोनों ही मैदान में मजबूत नज़र आती है इनका फाइनल में जाना तय है। इनके बाद आप बाकि टीम्स को रख सकते है। हालांकि क्रिकेट में कभी भी बाज़ी पलट सकती है।
बता दे कि मिस्बाह ने पाक के लिए 2000 में पहला अंतराष्ट्रीय मैच खेला था। उनके 16 साल के करियर में उन्होंने 75 टेस्ट 150 वन डे और 39 टी-20 खेले है।