Madhya Pradesh
मुख्य सचिव श्री सुधिरंजन मोहंती ने आज व्हीडियो कान्फ्रेंसिंग द्वारा प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की यात्रा के संबंध में सुरक्षा और अन्य प्रशासनिक व्यवस्थाओं की समीक्षा की।
प्रधानमंत्री जी का 16 फरवरी को धार भ्रमण प्रस्तावित है। इंदौर संभागायुक्त श्री आकाश त्रिपाठी, कलेक्टर श्री लोकेश कुमार जाटव, डीआईजी (ग्रामीण) श्री धर्मेन्द्र चौधरी सहित अन्य संबंधित अधिकारी बैठक में शामिल हुए। प्रधानमंत्री जी की इंदौर एयरपोर्ट में ट्रांजिट विजिट रहेगी। आगामी 14 फरवरी को एसपीजी की टीम इंदौर आकर इस संबंध में व्यवस्थाओं को अंतिम रूप देगी।