‘मुझसे 16 साल बड़ा पति टेबलेट खा के संबंध बनाता है जिससे मुझे बहुत कष्ट होता है, मना करती हूं तो पीटता है, मेरी मदद करें’ : इंदौर कोर्ट में ये शिकायत लेकर पहुंची युवती
बाईट – पीडिता
बाईट – कृष्णकुमार कुनहरे, वकील
इंदौर – इन्दौर की जिला कोर्ट में एक महिला अपनी पति की शिकायत लेकर पहुची और महिला की शिकायत पर कोर्ट ने पति ,देवर और अन्य के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश पुलिस को दिए है ।
इन्दौर की जिला कोर्ट में एक महिला अपने पति शशिकांत केदार जो कि इटारसी का रहने वाले उनकी साथी उनसे 16 साल छोटी महिला से सन 2007 में हुई थी और वही शशिकांत केदार इन्दौर के एयरपोर्ट पर फ्यूल डिपार्टमेंट में पदस्थ है शशिकांत केदार की पत्नी ने वकील के माध्यम से कोर्ट में याचिका लगाई की उनके पति उनके साथ फिजिकल कुछ टेबलेट खाकर सम्बन्ध बनाते है। जिसके कारण उसे काफी परेशानी होती है। वह काफी दिनों तक तो महिला पति की बेहरमी सहती रही लेकिन जब वह पति की कूरता का विरोध करने लगी तो उसके साथ मारपीट की जाने लगी , वही उसे इस तरह से जलील करने लगे कि महिला को पति मोबाइल फोन भी नही चलाने देता वही उसका एक लाख रुपये का फोन पति के द्वारा तोड़ दिया गया वही सोशल मीडिया का भी उपयोग बन्द कर दी , काफी प्रताड़ित होने के बाद महिला उसकी शिकायत लेकर एरोड्रम थाने पहुची लेकिन पुलिस ने महिला की शिकायत पर कोई सुनवाई नही की उसके बाद महिला ने वकील के माध्यम से जिला कोर्ट के समक्ष याचिका लगाई , याचिका में पति की कूरता का जिक्र किया गया और और कोर्ट ने महिला की बातों को सुनते हुए ,महिला के पति शशिकांत केदार ,देवर और अन्य के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए है।