में भी चौकीदार देश हित से जुड़े मुद्दे भुला। देश की जनता से बीजेपी कर रही मस्करी
लोकसभा चुनाव 2019 मुद्दों से भटकी बीजेपी देश की जनता से कर रही मस्करी। बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कल से एक कैम्पेन चलाया है में भी चौकीदार ओर बीजेपी नेताओ ने ,टिवीटर ,फेसबुक , व्हाट्सएप पर अपने फोटो के साथ लिखना शुरू कर दिया है में भी चौकीदार। मतलब पूरे देश की चौकीदारी अब बीजेपी करेगी। 2014 के घोषणा पत्र में पूरी तरह फैल बीजेपी जनता का ध्यान भटकाने नई नई नोटंकिया करती रहती है उसी का हिस्सा है में भी चौकीदार। विपक्ष लगातार चौकीदार चोर है के नारे लगा रहा है। इस विषय को दबाने विपक्ष पर हमला करने ये कैम्पेन चलाया जा रहा है। जैसे सर्जिकल स्ट्राइक पर विपक्ष सरकार से सवाल कर रहा था।लेकिन जवाब मैं सरकार लगातार ये बोलती दिखी की विपक्ष सेना से सवाल कर रहा है। ऐसे ही भविष्य में अगर राहुल गांधी अपने भाषणों में बोलते है कि चौकीदार चोर है तो भाजपा जवाब में ये बोलते दिख सकती है कि राहुल गांधी देश की जनता को चोर बोल रहे है। लेकिन देश की जनता सब देख भी रही है और समझ भी रही है कि देश के क्या हालात है।