‘मैं आर्मी से हूं, मुझे साथ खून माफ हैं’ : ये बोलकर छुट्टी पर आए एक फौजी ने नशे में धुत्त होकर, अर्धनग्न होकर मोहल्ले की महिलाओं को जमकर पीटा, हीरानगर का मामला
बाइट प्रियंका शर्मा पीड़ित महिला, बाइट राजीव भदोरिया थाना प्रभारी
इंदौर की हीरा नगर थाना क्षेत्र स्थित न्यू शबरी नगर ने आर्मी जवान ने शराब के नशे में जमकर मचाया उत्पात व महिलाओं से भी की मारपीट, सोशल मीडिया पर महिलाओं से मारपीट करने का वीडियो हुआ वायरल, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आर्मी जवान संजय कुमार मिश्रा को लिया हिरासत में, पीड़ित महिला को उपचार के लिए एमवाय अस्पताल में कराया भर्ती हीरानगर पुलिस मामले की जांच में जुटी।
बताया जा रहा है की मामला हीरा नगर थाना क्षेत्र के न्यू सबरी नगर का है , यहां रहने वाली पीड़ित महिला प्रियंका ने पुलिस थाने पर शिकायत की है कि उसे पास में ही रहने वाले आर्मी के जवान संजय ने उसके साथ मारपीट की है, बताया जा रहा है कि मोटरसाइकिल टकराने की बात को लेकर के विवाद हुआ था जिसके बाद महिला समझाने गई तो उससे भी आर्मी जवान ने मारपीट की।
संजय मऊ रेजीमेंट में पदस्थ है जो 15 दिनों की छुट्टी के लिए अपने घर आया हुआ था, काफी शराब के नशे में था और कॉलोनी में महिलाओं और अन्य लोगों से मारपीट भी की जिसका सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ फिलहाल पूरे मामले की पुलिस जांच कर रही है।