मोबाइल चोरों के ‘उस्ताद’ , चोरी के 192 मोबाइल के आईएमईआई नंबर बदल के बेच दिये, पुलिस ने ट्रैप कर अरेस्ट किया
रुचीवर्धन मिश्र एसएसपी इंदौर
इंदौर हीरानगर पुलिस ने ऐसे आरोपीयो को गिरफ्तार करने में सफलता हांसिल की है जो देश की आंतरिक सुरक्षा को चुनोती दे रहे थे। ये आरोपी मात्र दो सौ रुपये में चोरी व लुटे गए मोबाइल का आईएमईआई नम्बर चेंज कर देते थे । गैंग का मास्टर माइंड साफ्टवेयर इंजिनीअर है।
तस्वीरों में नजर आ रहे ये वो आरोपी है जो सायबर सुरक्षा को चुनोती दे रहे थे। ये आरोपी है जो मात्र दो सौ रुपये में मोबाइल का आईएमईआई नम्बर बदल कर मार्केट में खपा रहे थे।
पूछताश में आरोपी जीतेन्द्र राजपूत ने पुलिस को बताया कि वह पेशे से साफ्टवेयर इंजीनियर है जो चोरी व लुटे गए मोबाइल का पहचान कोड मात्र दोसो रुपये में बदल देता था इसकी निशानदेही पर पुलिस ने एकसौ बानवे मोबाइल बरमाद किये है वही मास्टरमाइंड जितेंद्र के तीन साथियो को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है जो चोरी व लुटे गए मोबाइल जितेंद्र को ला कर देते थे। इन आरोपीयो के पास दिल्ली बम्बई व कई बड़े शहरों के चोरी के मोबाईल पहुचते थे।
फिलहाल पुलिस ने ऐसे व्यपारियो को भी गिरफ्तार किया है जो इन आरोपीयो से मोबाइल कम दाम पर खरीद कर मार्केट में ऊंचे दामो पर बेचते थे। वही कुछ व्यपारियो की पुलिस को तलाश है जिन्होंने इन आरोपीयो से मोबाइल खरीदे थे।
फिलहाल पुलिस इन आरोपीयो से पूछताछ कर रही है इन आरोपीयो व व्यपारियो से और भी मोबाइल बरमाद होने है वही फरार लोगो की तलाश पुलिस ने शुरू कर दी है