मोबाइल नंबर के ज़रिए जीमेल अकाउंट हैक कर युवती के निजी फोटो निकाल ब्लैकमेल करने वाला गिरफ्तार, पांच लाख की कर रहा था डिमांड, कई और लोगों को पहले भी कर चुका है ब्लैकमेल, इंदौर क्राइम ब्रांच की कार्रवाई
इंदौर – युवती के निजी फोटो वायरल करने की धमकी देकर पांच लाख रुपये के लिए ब्लैकमेल करने वाले आरोपी को युवती की शिकायत पर क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया, फरियादी ने शिकायत की थी कि किसी व्यक्ति ने उसका जीमेल अकाउंट हैक कर लिया है। उसमें से निजी फोटो निकाल लिए हैं और अब उन्हें वायरल करने की धमकी देने का कहकर पांच लाख रुपये मांग रहा है।
शिकायत मिलते ही डीसीपी ने तुरंत क्राइम ब्रांच और लसूड़िया थाना पुलिस की टीम आरोपी को पकड़ने के लिए भेजी। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने 32 वर्षीय संदीप उर्फ मोनू भावसर निवासी छोटी खजरानी को पकड़ा।
आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह युवती को रुपयों के लिए ब्लैकमेल कर रहा था। पहले उसने युवती का मोबाइल नंबर प्राप्त किया और फिर जीमेल अकाउंट का हैक कर उसका पासवर्ड ले लिया। वहीं आरोपी ने यह भी बताया कि वह पहले भी इंदौर व देवास जिले के कई लोगों को इसी तरह से ब्लैकमेल कर चुका है। अब आरोपी पुलिस की हिरासत में है और पुलिस उससे अन्य मामलों में भी पूछताछ कर रही है
बाईट – निमिष अग्रवाल,डीसीपी क्राइम ब्रांच इंदौर