मोबाइल व पर्स स्नैचिंग गिरोह थाना भवंरकुआँ की गिरफ्त में
आरोपियों के कब्जे से 09 मोबाईल व घटना में प्रयुक्त 02 गाड़ियाँ भी जप्त की गई
इंदौर- 27 मार्च 2019- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर श्रीमती रुचिवर्धन मिश्र द्वारा मोबाईल लूट व पर्स स्नैचिंग करने वालों पर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिये गये थे , जिससे आपराधिक गतिविधियो पर प्रभावी कार्यवाही एवं नियंत्रण रखा जा सके । इस पर पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री सूरज कुमार वर्मा व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गुरुप्रसाद पाराशर एवं नगर पुलिस अधीक्षक जूनी इंदौर श्री के.सी. मालवीय द्वारा थाना प्रभारी भँवरकुआँ संजय शुक्ला को मोबाईल लूट करने वालों पर कार्यवाही हेतू आदेशित किया गया था ।
दिनांक 12.03.19 को ब्रह्मपुरी कालोनी मे मोटर साईकल पर आए तीन बदमाशों द्वारा छात्रा से मोबाईल छीनकर ले जाने की घटना घटित की थी तथा दिनांक 13.03.19 को जानकीनाथ मंदिर के पास जानकी नगर मे एक छात्रा से मोटर साईकल पर आए तीन बदमाशों के द्वारा मोबाईल छीनने की घटना घटित की गई थी। थाना प्रभारी भँवरकुआँ संजय शुक्ला द्वारा टीम गठित कर पतारसी करने लगाया गया , पतारसी के दौरान उक्त घटनाओं मे 8280 स्टार स्पोर्ट नीले काले रंग की मोटर साईकल संदिग्ध होना पाई गई । संदिग्ध मोटर साईकल 8280 एवं संदिग्धों की तलाश सरगर्मी से की गई, थाना क्षेत्र मे घटना स्थल के आसपास के सीसीटीव्ही फुटेजों लिए गए जिसके आधार पर संदिग्ध गाड़ियों मे एक गाड़ी मरीमाता का बगीचा जबरन कालोनी की होना पाई गई । दिनांक 26.03.19 को विक्रम टावर के पास संदिग्धों के खड़े होने की सूचना पर उक्त *मोटर साईकल MP09MZ8280 स्टार स्पोर्ट* पर सवार तीनों संदिग्धों को घेराबंदी की गई जो मोटर साईकल से भागने लगे जिन्हें पुलिस टीम ने पकड़ा व थाने लाकर आरोपी *रोहित पिता स्व.रतनसिंह सिंगारे उम्र 19 साल न. 222 जबरन कालोनी मरीमाता का बगीचा इंदौर*, ने अपने दो अपचारी साथियों के साथ उक्त घटना घटित करना बताया। आरोपी रोहित एवं अपचारियों से थाना भँवरकुआँ के अप.क्र. 200/19 व 225/19 मे क्रमशः *1- नोट-6 नीले रंग का एमआई कंपनी की जिसका मोबाईल IMEI NO. 864353048595936 , 864353048595944 एवं 2- एक मोबाईल सफेद गोल्डन रंग VIVO Y69 का IMEI NO. 865572038110336, 865572038110328 मोबाईल जप्त किए गए ।* आरोपी रोहित से पूछताछ करते अपने अन्य दो साथी 1- दिलीप पिता रमेश कोहरे उम्र 18 वर्ष नि. रवि का मकान मरीमाता का बगीचा जबरन कालोनी इंदौर , एवं बाल अपचारी के साथ मिलकर थाना भँवरकुआँ , जूनीइंदौर, संयोगितागंज, आजादनगर क्षेत्र से मोबाईल लूटने , पर्स छीनने की कई घटना करना बताया आरोपियो के कब्जे *07 मोबाईल पेश किये जिनका IMEI NO. एवं माँडल चेक करते 1. SAMSUNG गोल्डन रंग का जिसका IMEI NO. 357151080949274 , 357152010949272 2.VIVO गोल्डन रंग का जिसका IMEI NO. 868910045043131, 868910045043123 3. MI NOTE 6 PRO नीले रंग का जिसका IMEI NO. 86339043449710, 8633904344728 4. SAMSUNG काले रंग का जिसका IMEI NO. 352116069950796 , 352117069950794 5. SAMSUNG नीले रंग का जिसका IMEI NO. 359164057404064 , 359165057404061 6. SAMSUNG SAMSUNG नीले रंग का जिसका IMEI NO. 357869083686383 , 357870083686381 7. MI कंपनी सफेद गोल्डन रंग का होना पाया गया। बाल अपचारी से घटना मे प्रयुक्त एक अन्य हीरो कंपनी DUET स्कुट्रेट गाडी जिसका न. MP09UQ2016 जप्त की गई* जो थाना भँवरकुआँ के सि.सि.क्र. 4/27.03.19 धारा 41(1-4),102जा.फौ. 379 भादवि मे जप्त की गई । आरोपियों एवं अपचारियों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया, जिन्हें न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा गया है ।
उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी संजय शुक्ला व उनकी पूरी टीम का सराहनीय योगदान रहा ।