मौज मस्ती के लिए बने वाहन चोर, साथ मे चोरी के वाहनों से बेचते थे शराब : इंदौर की बाणगंगा पुलिस ने 6 वाहन चोरों को दबोचा
इंदौर के बाणगंगा पुलिस ने क्षेत्र में हो रही वाहन चोरी के मामले में संज्ञान लेते हुए 6 वाहन चोरों को धर दबोचा है जिनके पास से कुल चोरी के कुल 3 वाहन सहित हजारों रुपए की शराब भी जप्त की गई है जो कि आपने मंहगे शोक पूरा करने के लिए चोरी के वाहन से देशी शराब सप्लाई करने का काम करते थे
इंदौर के बाणगंगा पुलिस के वाहन चोरी के मामले में संज्ञान लेते हुए विशेष टीम गठित कर वाहन चोरों को पकड़ने में सफलता हासिल करते हुए दीपमाला ढाबा और सुखलिया ग्राम से 6 वाहन चोरों को हिरासत में लिया है जिनके पास से कुल 3 वाहन जप्त किए हैं वाहन चोरों में आकाश जाट, सदीक खान, कुलदीप नाहर को पकड़ा है जिनके पास 180 लीटर देसी शराब भी जप्त की गई है सभी वाहन चोर क्षेत्र के ही रहने वाले हैं जो कि रेकी कर वाहन को चुराने के बाद उनसे अवैध काम को अंजाम दिया करते थे।
पुलिस ने पूछताछ में आंसुओं ने बताया कि अपने महंगे शौक पूरा करने के लिए वह क्षेत्र में वाहन चुरा कर उनसे शराब और अन्य अपराधिक गतिविधियों को अंजाम दिया करते थे नल पुलिस ने सभी वाहन चोरों को न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया है