यात्री ने बैठने से पहले ऑटो में समान रखा, सामान समेत ऑटो वाला गायब – इंदौर रेलवे स्टेशन की घटना
मनोज , जांच अधिकारी , सेंट्रल कोतवाली , इंदौर
विक्रम , यात्री
गोवा से इंदौर आये एक यात्री के साथ इंदौर रेलवे स्टेशन पर चोरी की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। बताया जा रहा है कि इंदौर की द्वारिकापुरी में रहने वाला युवक मनोज पुछले तीन सालों से गोवा में रहकर जीवन बसर कर रहा था लेकिन द्वारिकापूरी में रहने वाली युवक की मम्मी की तबियत खराब हो गई , तो युवक उनके उपचार के लिए इंदौर एआया लेकिन जब वह इंदौर रेलवे एस्टेशन पर उतरा और घर जाने के लिए ऑटो किया और ऑटो में समान रख घर जाने की तैयारी कर रहा था इसी दौरान किसी काम से वह वापिस से स्टेशन के अंदर गया जब युवक रेलवे स्टेशन से वापिस बाहर आया तो ऑटो चालक वहां से गायब हो गया , बताया जा रहा है कि युवक के दो बेग ऑटो चालक लेकर फरार हो गया जिसमें नकदी सहित अन्य सामना था वही रेलवे स्टेशन पर इस तरह की वारदात के सामने आने के बाद सेंट्रल कोतवाली पुलिस ने तत्काल करवाई शुरू कर दी है। इसके बाद सेंट्रल कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए रेलवे स्टेशन के ऑटो चालकों से पूछताछ शुरू कर दी वही रेलवे स्टेशन पर लगे सीसीटीवी फुटेज की भी तलाश शुरू कर दी है । वही बताया जा रहा है कि इंदौर रेलवे एस्टेशन पर इस तरह की वारदात लगातार सामने आती है। फिलहल पुलिस ने युवक को कार्रवाई का आशवशन दिया है।