युवक ने अपनी मंगेतर पर चाकू से हमला किया फिर खुद पर भी वार कर किया घायल, मल्हारगंज की घटना
इंदौर का मल्हारगंज थाना क्षेत्र में युवक ने शादी के दबाव बनाने के चलते युवती पर धारदार हथियार से हमला कर घायल किया जिसके बाद युवक ने स्वयं पर भी धारदार हथियार से हमला कर चोटे पहुंचा जिसके बाद दोनों युवक युवतियों को उपचार के लिए m.y. हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया जहां उनका उपचार जारी है।
इंदौर के मल्हारगंज थाना क्षेत्र स्थित पैंजन कॉलोनी में जहां परिवार शादी की रस्म की तैयारी में लगा हुआ था वही युवक युवती के बीच में विवाद के चलते युवक ने युवती के ऊपर धारदार हथियार से हमला कर दिया जिसमें युवती गंभीर रूप से घायल हो गई, घबराहट में युवक ने अपने आप पर भी चोट पहुंचाकर गंभीर रूप से घायल कर लिया,दोनों ही युवक-युवतियों को उपचार के लिए अंबा हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज जारी है।
दोनों ही घायल युवक युवती की एक महा बाद शादी होने वाली थी जल्दी शादी का दबाव बनाने को लेकर युवक ने यह घटना को अंजाम देना बताया जा रहा है
बाइट-संजय मिश्रा ,थाना प्रभारी , मलहरगंज , इंदौर