Madhya Pradesh
युवती ने लिखा ‘पापा मुझे माफ़ कर देना’ और लगा ली फाँसी : एरोड्रम क्षेत्र की घटना
ओमकार सिंह , जांच अधिकारी , इंदौर
इंदौर में आत्महत्याओं का दौर लग़ातर जारी है। ऐसा ही एक मामला सामने आया इंदौर के एरोड्रम थाना क्षेत्र में। एरोड्रम थानां क्षेत्र के नगीन नगर रहने वाली मनीषा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली मनीषा ने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है जिसमे उसने अपने पिता के लिखा कि पापा मिझे माफ कर देना क्योकि मै जीने लायक नहीं हूं मैने अनजाने में आपका दिल बहुत दुखाया है इसलिए मुझे माफ़ कर देना यह शब्द थे मृतक मनीषा के फिलहल मनीषा ने सुसाइट नोट में मौत के कारण का जिक्र नही किया है। वही पुलिस मनीषा के परिजनों से पुछताछ कर मौत के कारणों की जांच कर रही है।