यूपी के ये एसपी खुद सड़क पर खड़े होकर पहना रहे है लोगों को हेलमेट
शामली – हेलमेट ना पहनने वालों को जागरूक करने के उद्देश्य से शामली कप्तान अजय कुमार द्वारा गुलाब का फूल देने के बाद आज दूसरे दिन इस क्रम को आगे बढ़ाते हुए कुछ ज़रूरतमंद लोगों को चुन कर उन्हें जनसहयोग से मुफ़्त में दर्जनों हेलमेट वितरित किए गए।
पुलिस टीम ने लोगों को विधिवत जागरूक किया, प्रेरित किया, नसीहत दी। आसपास से गुज़रने वाले तमाम लोगों ने यह दृश्य देखा और प्रेरित हुए। एस पी शामली अजय कुमार ने स्वयं अपने हाथ से सभी को हेलमेट पहनाया और भविष्य के लिए सचेत किया। लोगों ने शामली पुलिस और उसके कामों की बारम्बार प्रशंसा की।
बताते चलें कि जनपद शामली सन् 2011 में अस्तित्व में आया था। यहाँ अभी बाइपास बनाने का काम शुरू किया गया है। बीच सिटी में एक सुगर मिल है। मेरठ-करनाल हाइवे व पानीपत-खटीमा राजमार्ग शामली के बीचोबीच से गुज़रते हैं; रेलवे लाइन भी बीच शहर से गुज़रती है जिसका फाटक 24 घण्टे में 25 बार बन्द होता है; इस कारण जाम की समस्या भी बनी रहती है। जाम के झाम से निजात दिलाने के लिए भी शामली पुलिस दिन रात अपना पसीना बहाती है और इस प्रकार लगातार आम जनमानस की मदद करती है।
सभी से अपील है कि कृपा करके वाहन चलाते समय हेलमेट और सीट बेल्ट का प्रयोग अवश्य करें। आप का जीवन अनमोल है।शामली पुलिस। जय हिन्द !