ये किसी साउथ मूवी का सीन नहीं बल्कि इंदौर पुलिस का फ्लैग मार्च है, खजराना विजयनगर में घूमती फोर्स ने चलते फिरते ही कर दी एक दर्जन कार्यवाही
इंदौर। ये तस्वीरें किसी साउथ फिल्म की नहीं बल्कि आज शाम हुए फ्लैग मार्च की है।
इन्दौर पुलिस अधीक्षक पूर्वी क्षेत्र श्री मोहम्मद युसुफ कुरैशी के नेतृव्व में आज खजराना और विजयनगर डिवीजन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नगर पुलिस अधीक्षक खजराना नगर पुलिस अधीक्षक विजय नगर थाना प्रभारी विजयनगर थाना प्रभारी एमआइजी थाना प्रभारी लसूडिया थाना प्रभारी खजराना थाना प्रभारी कनाडिया थाना प्रभारी तिलक नगर थाने के पुलिसकर्मियो Reserve Police Force व नगर सुरक्षा समिति के पदाधिकारियो के साथ मिलकर एक विस्तृत फ्लैग मार्च निकाला गया जो उक्त थाना क्षेत्रो के contentment area करोना के दृष्टिकोण से संवेदनशील व मुख्य मार्गो से hooter का प्रयोग व अनाउंसमेंट करते हुए निकाला गया।
फ्लैग मार्च के दौरान सर्वप्रथम एमआई जी थाना क्षेत्र के कंटेनमेंट जोन सघन बस्तियों और तंग गलियों को कवर किया गया जिसमें छोटी खजरानी नेहरू नगर इत्यादि शामिल है तत्पश्चात फ्लैग मार्च विजय नगर के बमोरी और स्लम एरिया से होते हुए लसूडिया क्षेत्र में पहुंचा जहां वहां की तंग गलियों और अधिक आबादी वाले क्षेत्रों तथा मुख्य मार्ग पर फिल्म मार्च किया गया तत्पश्चात खजराना क्षेत्र के विभिन्न कंटेनमेंट क्षेत्रों सघन बस्तियों तंग गलियों मैं फ्लैग मार्च किया गया और लोगों को लॉक डाउन का महत्व समझाया गया खजराना के उपरांत कनाडिया व तिलक नगर के क्षेत्रों में भी फ्लैग मार्च किया गया उक्त विस्तृत फ्लैग मार्च में आम नागरिकों को यह संदेश दिया गया कि समूचा विश्व इस महामारी से ग्रसित है ।
हमारा इन्दौर जिला भी इस महामारी के संक्रमण से जूझ रहा है , जिसके चलते हमें और सावधान और सतर्क रहना है घरों के अंदर रहना है । lockdown के नियम का पालन करना है , चेहरे पर बिना मास्क के बांधे घर से बाहर नहीं निकलना है । अनावश्यक रुप से बाहर घूमने फिरने वालो व लाँक डाउन के नियम का उल्लंघन करने वालो के विरुद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही की जायेगी फ्लैग मार्च के दौरान अनावश्यक lock down का उल्लंघन करने वालों एक दर्जन एक करीब व्यक्तियों के विरुद्ध 188 भा द वि में कार्रवाई की गई