Madhya Pradesh
रघुवंश शिरोमणि यज्ञ सम्राट कनक बिहारी दास जी महाराज दुवारा आयोजित 1212 कुंड महायज्ञ में लगा रघुवंश का महाकुम्भ
रघुवंश शिरोमणि यज्ञ सम्राट कनक बिहारी दास जी महाराज दुवारा आयोजित 1212 कुंड महायज्ञ में लगा रघुवंश का महाकुम्भ।
डुगासरा धाम में चल रहे 1212 कुंड आत्मक ब्रह्म महायज्ञ का आज गुना अशोकनगर शिवपुरी के रघुवंशी समाज के युवा सेवक जो निरंतर 24 घंटे यजमान होगी और आम जनता की सेवा में लगे हुए हैं! यज्ञशाला में यदि के समय निरंतर अपनी सेवाएं दे रहे हैं! तथा विशाल भंडारी के संचालन में विशेष सहयोग युवाओं का देखने को मिल रहा है! आम जनता का भंडारा हो या राजा रानियों का भंडारा सभी जगह क्षेत्र के युवाओं की सेवा एक अद्भुत मिसाल साबित हो रही है!