National News
रिकॉर्ड 36 हज़ार महिलाओं का अब तक सशक्तिकरण कर चुकें हैं ये एसपी
बालिका जागरूकता और महिला सशक्तिकरण की दिशा में किए गए कार्यों के आलोक में पूरे उत्तर प्रदेश में शामली पुलिस का एक विशिष्ट स्थान।
अपराधियों पर क़हर बनकर टूट पड़ने के साथ ही समय निकाल कर नारी उत्थान की दिशा में शामली पुलिस का अब तक का अभूतपूर्व काम।
शामली एसपी अजय कुमार द्वारा अब तक करीब 40 कॉलेजों में स्वयं कार्यशाला आयोजित कर क़रीब 36,000 छात्राओं का किया गया सशक्तिकरण !!