इंदौर
रिटायर्ड डीएसपी को पहले टक्कर मारी फिर बीच सड़क कार चालक माँ बेटे ने डंडों से पीटा , 19 से अधिक टांके आये, इंदौर की स्वास्तिक इंफ्रास्ट्रक्चर के नाम से रजिस्टर्ड है गाड़ी : इंदौर के भवरकुआँ की घटना
रिटायर्ड डीएसपी सुनील जोली
इन्दौर – भवरकुआ थाना क्षेत्र में एक रिटार्यड डीएसपी सुनील जोली को वाहन चलाक ने डंडे से पीटा डाला ।
ओवर टेक करने की बात को लेकर पहले तो कार चालक ने पीछे से दुपहिया वाहन पर जा रहे डीएसपी को टक्कर मारी फिर कार में सवार अपनी माँ के साथ कार में ही रखे डंडे से जमकर पीटा ।
रिटायर्ड डीएसपी को कई चोटे आई , 19 से अधिक टाँके भी आये रिटायर्ड डीएसपी को सिर पर ।
एमपी 09 सीएन 7335 इंदौर की स्वस्तिक इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी के नाम से पंजीकृत है जो कि भू खंड क्रेता अथवा बिल्डर है और हाल ही में भूमाफिया की रंगदारी क्या हो सकती है सभी भली भाँति जानते हैं।
ऐसे बेखौफ लोगों को चाहे वो कितने भी बड़े बिल्डर क्यों न हो को सज़ा देकर उदाहरण देने का समय है, फिल्हाल भवरकुआ पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है।