रिपोर्ट नहीं लिखने पर फरियादी ने थाने में ज़हर खाया, आईसीयू में हुआ भर्ती : गाड़ी बेचने को लेकर था विवाद
इंदौर- पुलिस थाने के कई चक्कर लगाने के बाद भी सुनवाई नहीं होने पर इंदौर के चंदन नगर थाना क्षेत्र में रहने वाले एक शख्स ने जो काम किया उसके बाद अब पुलिस पीड़ित की फरियाद सुनने के लिए उसके चक्कर काट रही है। लेकिन वह कुछ बोल नहीं रहा है,
दरअसल इंदौर के ग्रीन पार्क के रहने वाले आबिद हुसैन का यूनिक अस्पताल के आईसीयू में उपचार चल रहा है। परिजन का कहना है कि आबिद खान ने फाइनेंस पर एक कार लोन पर खरीदी थी। जिसके बाद यह कार उसने किसी इरफान को बेच दी इस दौरान किस्त भरने की जिम्मेदारी भी इरफान को दे दी गई थी । लेकिन इरफान ने क़िस्त नही भरी और कार किसी और को बेच दी । इस दौरान फाइनेंस वाले आबिद के घर के चक्कर लगाने लगे , जिसके बाद आबिद , इरफान के खिलाफ रिपोर्ट लिखाने चंदननगर थाने पहुंचा। लेकिन पुलिस ने सुनवाई नहीं की तो उसने सीएम हेल्पलाइन में शिकायत की यहां से भी राहत नहीं मिलने पर थाने पहुंचकर थानेदार बुनकर और आरक्षक विजय से मिला ।
जब आबिद ने चंदन नगर थाने पर मौजूद पुलिस कर्मियों को कहा कि सुनवाई नहीं करोगे तो मैं यही जहर खा लूंगा, इस पर पुलिस वाले बोले हा खा ले । जिसके बाद पीड़ित ने थाने में जहरिला पदार्थ खा लिया। पीड़ित को चक्कर आये तो घबराए पुलिस वाले उसे यूनिक हॉस्पिटल लेकर पहुचे जहां पिडित का उपचार चल रहा है।