इंदौर
रीगल तिराहे पर इंदौर के बुद्धि जीवियों ने किया सीएबी बिल का विरोध, भारी संख्या में लोगों ने लगाए नारे और बनाई मानव श्रंखला, पुलिस को नहीं थी पहले कोई सूचना, आनंद मोहन माथुर भी हुए शामिल
इन्दौर – रीगल तिराहे पर बड़ी संख्या में बुद्धि जीवी लोग जमा वरिष्ठ अभिवक्ता आनद मोहन माथुर और अन्य समाज से जुड़े लोग हुए रीगल पर एकत्रित। एनआरसी/सीएबी बील का हो रहा विरोध, पुलिस और प्रशासन भी हैरान, दो साल पहले भी इस तरह का किया था रीगल चोरहे पर प्रदर्शन , खुफिया तंत्र हुआ फेल । शहर के कई बुद्धिजीवी भी हुए प्रदर्शन में शामिल।सूचना के बाद बड़ी संख्या में पहुचा पुलिस बल शांति पूर्ण ढंग से किया गया प्रदर्शन।