Sports
रोहित संभालेंगे दो वनडे और टी 20 के मैच, कोहली को दिया आराम
नेपियर। बीसीसीआई ने विराट कोहली को अब आराम करने के लिए कहा है , असल में नूज़ीलैण्ड के खिलाफ खेले जाने वाले पांच मैचों की संख्या में से आखिरी के दो और टी 20 के दो मैचों की कमान रोहित शर्मा के हाथो में दी है हालाँकि इस सीरीज़ का पहले वन डे भारत ने आठ विकेटों से अपने नाम कर लिया था।