लड़की को ढाई लाख में शादी के लिए बेचने वाले एक महिला समेत तीन गिरफ्तार, इंदौर से ले जाकर राजस्थान के बांसवाड़ा में करवाई लड़की की शादी, अब लड़की ने भी वापस घर लौटने पर किया इनकार
इंदौर। एक युवती को काम के बहाने ले जाकर ढाई लाख रुपए में उसको बेचकर उसकी शादी राजस्थान में करवा दी गई और आरोपियों द्वारा ढाई लाख रुपए की रकम ली गई, जब युवती के परिजनों ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई तो पुलिस ने युवती की तलाश शुरू कर दी, पुलिस को युवती राजस्थान में मिली लेकिन युवती ने इंदौर आने से मना कर दिया, वहीं पुलिस ने युवती को काम के बहाने ले जाकर शादी करवाने वाले इस गिरोह के चार लोगों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किया था जहां आज दो महिला सहित एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
मुख्य आरोपी और युवती ने जिस लड़के से शादी की है अब पुलिस उनकी तलाश कर रही है।
इंदौर की चंदन नगर पुलिस ने युवती को ढाई लाख रुपए में बेचकर उसकी शादी करवाने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है, आरोपियों में दो महिला और एक पुरुष हाल ही में पुलिस की गिरफ्त में आए हैं। आरोपी अंकित ने युवती को काम के बहाने उज्जैन ले जाने का कह कर अपने साथ लेकर गया था और उज्जैन की रहने वाली महिलाओं के साथ मिलकर उसने युवती को राजस्थान के बांसवाड़ा में ढाई लाख में उसका सौदा कर उसकी शादी अभिषेक नामक युवक से करवा दी थी, जब पुलिस में युवती के परिजनों ने शिकायत दर्ज करवाई थी तो काम पर ले जाने वाले अंकित की तलाश कर उसको पहले पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने महिलाओं के साथ मिलकर शादी करवाने की बात कही थी हालांकि पुलिस ने दोनों महिलाओं और एक युवक को गिरफ्तार किया है वहीं पुलिस दो आरोपी की और तलाश कर रही हैl
बाईट। दिलीप पूरी थाना प्रभारी