लव मैरिज बनी हेट मैरिज, पति सास और नंद आए दिन करते मारपीट, बच्चा भी एब्नॉर्मल हुआ तो दी तीन तलाक, इंदौर कोर्ट ने दिए तभी पर मामला दर्ज करने के आदेश
इन्दौर में घरेलू हिंसा से प्रताड़ित महिला द्वारा वरिष्ठ अधिवक्ता के माध्यम से जिला न्यायालय में गुहार लगाने के बाद पति ससुर नंद सहित अन्य लोगों पर घरेलू हिंसा का केस पंजीबद्ध किया गया है
इंदौर की रहने वाली युवती की कुछ वर्षों पहले एजाज नामक शिक्षक के साथ परिवार की रजामंदी के आधार पर विवाह हुआ था लेकिन विवाह के बाद से ही पति एजाज और सास ननंद प्रताड़ित करने लगी थी जिसमें उसे मारपीट करने सहित पति द्वारा अनैतिक रूप से मारपीट भी की जाती थी, इन्हीं सब बातों से आहत होकर जब महिला गर्भवती हुई और जांच कराई गई तो पेट में बन रहा बच्चा एब नॉर्मल पाया गया जिस पर हाईकोर्ट द्वारा अवर्षण का आदेश दिया गया तो उसमें भी हैवान पति फोन बंद कर पत्नी को मौखिक रूप से तीन तलाक का कह कर फरार हो गया जिसका पीड़ित महिला द्वारा सदर बाजार थाने में प्रकरण दर्ज कराया गया था, इस पूरी प्रताड़ना से प्रताड़ित होकर महिला ने जिला न्यायालय की शरण ली और पूरे मामले में घरेलू हिंसा सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कराया गया है।
बाईट- प्रीति मेहना, वरिष्ठ अधिवक्ता इंदौर