इंदौर
लसूड़िया क्षेत्र में प्रसिद्ध वृन्दावन होटल में कर्मचारी को संदिग्ध मौत, करंट लगने की बात आ रही सामने
शेलेन्द्र चौहान एडिशनल एसपी इंदौर
इंदौर के लसूडिया थाना क्षेत्र स्थित प्रसिद्ध होटल वृंदावन में काम करने वाले कर्मचारी की करंट लगने से हुई मौत, पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए एम वाय अस्पताल भिजवाया।
मामला देर रात लसूड़िया थाना क्षेत्र के स्कीम नंबर 54 में स्थित वृंदावन रेस्टोरेंट में काम करने वाले जसपाल नामक युवक की करंट लगने से मौके पर ही मौत हो गई, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए एमवाय अस्पताल भिजवा दिया है, बताया जा रहा है मृतक जसपाल होटल में पिछले 4 सालों से काम कर रहा था। अचानक पंखा चालू करने गया उस दौरान उसे करंट लग गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई, फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।