Madhya Pradesh
लसूड़िया क्षेत्र में भीषण आग, एस आर कंपाउंड के गोदाम में लगी आग
इंदौर के लसूड़िया थानां क्षेत्र भीषण्ड आग जनि की घटना सामने आई , बताया जा रहा है कि लसूड़िया थानां क्षेत्र के एसआर कंपाउंड के 3 गोदाम में भीषण आग लग गई , जिसे दमकल की टीम ने काफी मशक्कत के बाद काबू पाया , बताया जा रहा है लसूड़िया थानां क्षेत्र में इस्थित एसआर कम्पाउंड में बारदान के कारखाने है और उन्ही कारखानों में अचानक से आग लग गई , आग लगने की सूचना जैसे ही दमकल की टीम को लगी तो उन्होंने तुरंत आग पर काबू पा लिया बताया जा रहा है कि शॉट सर्किट के कारण आग लगाना बताया जा रहा है साथ ही बताया किसी तरह की कोई जनहानि नही हुई है वही दमकल की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है।
शॉट्स —