लसूड़िया बीआरटीएस के पास 50 फ़ीट का गड्ढा, बाइक सवार गिरकर गंभीर घायल , क्या सो रहा है निगम ?
प्रत्येक दर्शी
इंद्रेश त्रिपाठी थाना प्रभारी
इंदौर में आए दिन सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं कुछ ऐसा ही मामला लसूड़िया थाना क्षेत्र के बीआरटीएस चल रहे पाइप लाइन डालने के लिए एक निर्माणाधीन 50 फिट गड्ढा खोदा गया था जिसमें असंतुलित होकर दो बाइक सवार गहरे गड्ढे में गिर गया जिससे गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मामला देर रात लसूड़िया थाना क्षेत्र के देवास नाका स्थित बीआरटीएस में निर्माणाधीन काम चल रहा था इस दौरान 50 फीट गहरा गड्ढा खोदा था जिसमें तेज रफ्तार बाइक सवार अनियंत्रित होकर गड्ढे में जा गिरे जिससे दोनों ही युवक गंभीर रूप से घायल हो गए काफी मशक्कत के बाद दोनों युवकों को बाहर निकाला गया और उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां दोनों युवकों की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है जो कि पहचान साहिल और तेजस के रूप में हुई है जो निजी ऑफिस में काम करते हैं फिलहाल पूरे मामले में पुलिस ने प्रकरण पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है।