लिस्टेड गुंडा शौचालय पर भी करना चाहता है कब्ज़ा, मारपीट कर संचालक को दी धमकी, भंवरकुआ का मामला
इंदौर के भंवरकुआ थाना क्षेत्र के तीन इमली चोरहे पर इस्थित सुलभ शौचालय के प्रबन्धक के साथ क्षेत्र के गुंडे ने जमकर मारपीट की , बताया जा रहा है कि ई भंवरकुआ थानां क्षेत्र का लिस्टेड गुंडा है नवीन सिलावट ,नवीन सिलावट ने तीन इमली चोरहे बस एस्टेशन पर स्थित शौचालय पर गया और वहां पर मौजूद अशोक झा ,रजनीश मिश्रा और अजय सिंह के साथ गुंडे ने जमकर मारपीट की , वही गुंडे ने शौचालय प्रबन्धक को धमकी दी कि यदि दस हजार रुपये प्रति महीना दो और यदि दस हजार रुपया महीना नही दे सकते तो इस शौचालय को छोड़कर अपने गाँव चले जाओ नही त9 रोजना इसी तरह की मारपिट की जाएगी , साथ ही बताया जा रहा है कि लिस्टेड बदमाश का क्षेत्र में आतंक है और वह शौचालय पर कब्जा करना चाहता है और आज भी वह उसी नियत से वहां पर पहुचा था जब शौचालय प्रबन्धक ने नगर निगम से सम्बंधित और स्वच्छता अभियान से सम्बंधित दस्तावेज गुंडे को दिखाए तो भडक गया और जमकर तीनो को पीटा वही गुंडे ने धमकी भी दी कि यदि खाली नहीं किया तो तुम्हारी हत्या भी कर दूँगा ,फिलहला निगम कर्मचारीयो ने पूरे मामले की शिकायत भंवरकुआ पुलिस को की भंवरकुआ पुलिस ने गुंडों को गिफ्तार कर चाकू और अन्य सामान जब्त कर जांच शुरू कर दी है बताया जा रहा है कि गुंडे पर पांच से छः अपराध पहले ही अलग अलग थानों पर दर्ज है। फिलहला अब पुलिस इस पर प्रतिधात्मक कार्रवाई की कोशिश कर रही है।वही नवीन सिलावट के बारे में बताया जा रहा है कि वह स्वास्थ्य मंत्री तुलसीराम सिलावट के परिवार का सदस्य है। और उनके साथ कई फोटो फेसबुक और अन्य सोशल मीडिया साइट्स पर अपलोड है।
बाईट – अशोक कुमार झा , शौचालय प्रबधक , इंदौर
बाईट – संजय शुक्ला , थाना प्रभारी , भंवरकुआ ,इंदौर