लूपिन ने इंदौर में डोनेट किया एक करोड़ की लागत से बना ऑक्सीजन प्लांट, भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने किया शुभारंभ, corona की तीसरी लहर में मददगार साबित होगा
इंदौर के महाराजा तुकोजी राव होलकर एमडीएच हॉस्पिटल में जनभागीदारी लूपिन फाउंडेशन द्वारा 1 करोड़ रुपए की लागत से ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना की गई है, प्लांट का अनावरण बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय द्वारा किया गया.
प्रदेश सहित इंदौर में कोरोना की दूसरी नहर में जिस तरह से हॉस्पिटल में बेड आक्सीजन की कमी सहित आवश्यक दवाओं की कमी महसूस की गई थी उसी को लेकर संभावित तीसरी लहर में कई स्थानों पर जन भागीदारों की मदद से ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किए जा रहे हैं, इसी कड़ी में शहर के एमडीएच हॉस्पिटल में लूपिन फाउंडेशन ग्रुप के सुरेश गुप्ता द्वारा शहरवासियों को ऑक्सीजन प्लांट की सौगात देते हुए करीबन 1 करोड रुपए की लागत से निर्मित ऑक्सीजन प्लांट तैयार किया गया है, यह ऑक्सीजन प्लांट से एमटीएस सहित शहर में स्थापित तमाम सरकारी हॉस्पिटलों में ऑक्सीजन सप्लाई का काम करेगा जिससे कि किसी भी मरीज को ऑक्सीजन की कमी महसूस ना हो सके और उसकी जान बचाई जा सके.
ऑक्सीजन प्लांट का अनावरण बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय द्वारा किया गया इस मौके पर संभाग आयुक्त पवन शर्मा सहित कई अधिकारी मौजूद रहे.
कैलाश विजयवर्गीय बीजेपी राष्ट्रीय महासचिव इंदौर