लॉक डाउन में सरेआम हत्या, लड़की से चोरी छिपे कर ली थी आर्य समाज में शादी, फोटो वायरल हुए तो लड़की के घरवालों ने ऑफिस जाते वक्त लड़के को चाकुओं से गोदा, परदेशीपुरा की घटना, चार गिरफ्तार
Indore । इंदौर के परदेशीपुरा थाना क्षेत्र में सर्वहारा नगर में शादी के बाद हत्या का मामला सामने आया है क्षेत्र के रहने वाले 35 वर्षीय युवक लखन ने क्षेत्र की युवती से 15 दिन पहले घर वालों को बिना बताए आर्य समाज में शादी कर ली थी और उसके बाद दोनों ही अपने-अपने घरों में रहने लगे थे लेकिन किसी माध्यम से उनके शादी के फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए जिसके बाद यह बात लड़की परिजनों को नागवारा गुजरी और उन्होंने लड़के को मौत के घाट उतारने की योजना बना डाली । आज सुबह जब मृतक लखन ऑफिस जाने के लिए निकला तो युवती के भाइयों ने मिलकर उसके घर के बाहर ही उस पर हमला कर दिया और चाकू से गोदकर उसकी हत्या कर डाली हत्या के बाद सभी लोग फरार हैं जानकारी के मुताबिक हत्या करने में 4 से 5 लोग शामिल है मृतक लखन लसूड़िया क्षेत्र कि एयर कंडीशन कंपनी में काम करता था और इसी वजह से लॉक डॉन के समय उसका पास बना हुआ था परिजनों की मानें तो उन्हें भी 3 से 4 दिन पहले पता चला था कि उनके बेटे ने पड़ोस के ही क्षेत्र की लड़की से शादी कर ली है और यह बात पूरे सर्वहारा नगर में फैल गई है परिजनों ने लड़की के भाइयों पर चाकू से गोदकर मार डालने का आरोप लगाया है । पूरे मामले में पुलिस जांच कर रही है ।
बाईट – शशिकांत कनकने – एएसपी