लोकसभा अध्यक्ष श्रीमती सुमित्रा महाजन का कार्यकर्ताओ में पार्टी के प्रति जोश उत्साह भरने का जुझारूपन देख भावुक हुए कार्यकर्ता।
इंदौर लोकसभा अध्यक्ष श्रीमती सुमित्रा महाजन आज बीजेपी स्थापना दिवस की अवसर पर विधानसभा २ स्थित कनकेश्वरी धाम पहुंची। कार्यकर्ताओ से ठसा ठस भरे हाल में श्रीमती सुमित्रा महाजन जी ने व्यख्यान देना शुरू किया। पंडित दीनदयाल उपाध्याय ,श्यामाप्रसाद मुकर्जी ,कुशाभाऊ ठाकरे जी की कई रोचक बातो से कार्यकर्ताओ में बीजेपी संघटन के प्रति समर्पण के भाव के साथ उत्साह से कार्य करने के भाव जाग्रत किये। श्रीमती सुमित्रा महाजन के हाव भाव ,पार्टी के प्रति निष्ठां ,व् आगामी चुनाव में श्री नरेंद्र मोदीजी को प्रधान मंत्री बनाने का उत्साही भाव देखने को मिला। १ दिन पूर्व इंदौर से चुनाव लड़ने का इंकार कर चुकी ताई जी के चेहरे और व्यवहार में तनिक भी निराशा नजर नहीं आयी। उत्साह और ऊर्जा से परिपूर्ण श्रीमती सुमित्रा महाजन कद कार्यकर्ताओ की नजर में आज का व्यख्यान सुन और ऊँचा हो गया.