Rajasthan
लोकसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद सारे देश मे जहां राजनीति गरमा गई है, तो बीकानेर में कुछ अलग ही माहौल है।
छह मई को आखाबीज है, यह दिन जहां बीकानेर स्थापना के महोत्सव के रूप में मनाया जाता है और सारा शहर पतंगें उड़ाने में व्यस्त रहता है। सात मई को आखातीज है, जो अबूझ सावे के रूप में प्रसिद्ध है।इस दिन मतदान कम होने की सम्भावना जताई जा रही है।