लोकसभा निर्वाचन-2019 हेतु श्री निगम व्यय प्रेक्षक नियुक्त
इंदौर 22 अप्रैल,2019
लोकसभा निर्वाचन-2019 में इंदौर-26 से श्री अमित निगम व्यय प्रेक्षक भारत निर्वाचन आयोग द्वार नियुक्त किये गये है। जिनका मोबाईल नम्बर94068-89664 है। श्री निगम 22 अप्रैल,2019 को इंदौर आ गए हैं। श्री निगम इंदौर लोकसभा में इंदौर जिले की कुल 8 विधानसभाओं क्रमांक विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-203 देपालपुर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-204 इंदौर-1 विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-205 इंदौर -2 विधानसभा क्षेत्र क्रमांक -206 इंदौर-3 विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-207 इंदौर-4 विधानसभा क्षेत्र क्रमांक -208 इंदौर-5 विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-210 राऊ विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-211 सांवेर के प्रभारी रहकर व्यय प्रेक्षक संबंधी संपूर्ण कार्य संभालेंगे। व्यय से संबंधित किसी भी अनियमितता के संबंध में श्री निगम को समक्ष में अथवा उनके मोबाईल नम्बर 94068-89664 पर शिकायत दर्ज की जा सकेगी।